Why Mumbai Indians is the most Successful IPL team? Aakash Chopra answers | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mumbai Indians have won the maximum number of IPL titles on four occasions, winning the coveted trophy in 2013, 2015, 2017, and 2019. In fact, the team has made to the five finals and they have won four of them to be the most successful IPL team. Aakash Chopra said while talking on his YouTube channel, “Their planning is absolutely top-class. This is the only team that wins half of the IPL at the auction table. They make such a good team there, they have a backup for every position.”

मुंबई इंडियंस चैंपियन टीम है. और सबसे ज्यादा कामयाब भी. मुंबई इंडियंस ने बीते कुछ सालों में साबित भी किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार आईपीएल खिताब अपने नाम किये हैं. और इस टीम की खासियत है कि लगभग हर आईपीएल में ये टीम जीतना देर से शुरू करती है और फिर टूर्नामेंट को जीतकर ही दम लेती है. आमतौर पर जितनी भी बार मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता है वो ओड सालों में जीता है. 2013, फिर 2015, फिर 2017 और पिछले साल यानी 2019. पर आपसे कोई पूछे कि इस टीम की असली ताकत क्या है? क्यों मुंबई इंडियंस इतनी मजबूत टीम है? तो आपका जवाब क्या होगा? शायद रोहित शर्मा या चैंपियन खिलाड़ी. अगर ऐसा सोचते हैं तो आपका जवाब आकाश चोपड़ा की राय से बिलकुल अलग है.

#MumbaiIndians #AakashChopra #IPL2020

Recommended