विभन्न मांगो को लेकर कोटेदारों ने दिया ज्ञापन
  • 4 years ago
शाहजहाँपुर। आदर्श कोटेदार उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने ए डी एम और जिला पूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन की कॉपी फैक्स की ज्ञापन देते समय संगठन के जिला अध्यक्ष जागेश्वर मिश्रा ने मांग की कि कोरोना संक्रमित कोटेदार को मुफ्त इलाज व मृत्यु की दशा में 50 लाख का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, सरकार के आदेशानुसार 3 माह निशुल्क राशन वितरण किया गया जिसमें चने के वितरण पर कमीशन नही दिया गया उसे तत्काल दिलवाया जाए, आंधी तूफान बरसात में विधुत व्यवस्था बाधित रहती है ऐसी दशा में बायो मैट्रिक मशीन चार्ज नही हो पाती उसके लिए सौर्य ऊर्जा पैनल उपलब्ध कराया जाए,कोरोना महामारी में वितरण व्यवस्था के दौरान कोटेदारों को पी पी किट उपलब्ध कराई जाए,जुलाई माह का कमीशन अगस्त महीने में शामिल किया जाए, दिल्ली की तर्ज पर कोटेदारों का कमीशन 70 रुपये से बढाकर 200 रुपये किया जाए साथ ही उन्होंने चेतावनी दी अगर हमारी मांगे न मानी गयी तो हम लोग हड़ताल करने पर मजबूर हों। 
Recommended