एक बार फिर पीपीई कीट की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
  • 4 years ago
मथुरा । बीती रात कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर आ रहा एंबुलेंस चालक अचानक बेहोश हो गया । एंबुलेंस चालक पीपीई कीट पहनने के बाद बेहोश हुआ था,कई बार एंबुलेंस चालको ने सीएमओ से शिकायत भी की थी । शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई थी । एंबुलेंस चालकों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर एंबुलेंस खड़ी कर की हड़ताल शुरू कर दी है ।


बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों को लाने ले जाने के लिए जनपद में 17 एंबुलेंस लगी हुई है । बुधवार की रात को कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस के चालक की नेशनल हाईवे 2 स्थित चौमुहां कस्बे के समीप अचानक एंबुलेंस चालक की स्थिति बिगड़ गई और जैसे तैसे एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा किया । चालक की हालत देख साथ चल रहे स्वास्थ्य विभाग के लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एंबुलेंस चालक को नीचे उतार कर उसकी पीपीई किट फाड़ उसकी स्थिति को सुधारने के प्रयास किए गए । वही आनन-फानन में एंबुलेंस चालक को उपचार के लिए भेजा गया और अन्य एंबुलेंस के जरिए कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा । बता दे कि विगत दिनों मंडी चौराहे के समीप भी इसी तरह का एक मामला देखने को मिला था । पीपीई किट की गुणवत्ता पर लगातार एंबुलेंस चालकों के द्वारा प्रश्न चिन्ह लगाए गया और इसीलिए कर एंबुलेंस चालक मुख्य विकास अधिकारी के साथ-साथ जिला अधिकारी मथुरा से मिले और ज्ञापन के जरिए अपनी समस्या को रखा । एंबुलेंस चालकों की शिकायत का कभी संज्ञान नहीं लिया, जिससे नाराज एंबुलेंस चालकों ने आज सीएमओ कार्यालय पहुंच कर एंबुलेंस खड़ी कर हड़ताल की एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । सीएमओ को जैसे ही जानकारी हुई कि एंबुलेंस चालकों ने हड़ताल कर दी है, तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक एंबुलेंस चालकों को समझाने का प्रयास किया । सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।


सीएमओ संजीव यादव ने कहा कि एंबुलेंस चालकों की समस्याओं को सुना गया गया है, और समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जा रहे है । एंबुलेंस के अंदर मरीज और चालकों के बीच में एक पार्टीशन बना दिया जाएगा । जिससे चालक N95 मस्क, हेड कवर, और गिलिप्श लगाकर गाड़ी चला सकेंगे और जिस पीपीई कीट से ज्यादा गर्मी लग रही है, उस कीट को बदल कर दूसरे प्रकार की कीट कि व्यवस्था की जा रही है ।
Recommended