New Education policy का Delhi University Teachers Association ने किया विरोध | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Delhi University Teachers Association, slammed the move, calling upon the government to ‘desist from bulldozing the NEP and harm education’. Raising red flags, its President Rajib Ray and Secretary Rajinder Singh said the DUTA took serious exception.

दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यानि डूटा ने महामारी के दौरान नई शिक्षा नीति को कैबिनेट की मंजूरी पर गहरा एतराज़ जताया है। डूटा ने कहा कि परीक्षाएं आयोजित करने की सरकार की ज़िद छात्र-छात्राओं के लिए भेदभाव भरी और बहिष्कृत करने वाली हैं। इससे शिक्षण संस्थानों में संकट गहरा हो गया है। जनचौक में छपी खबर के मुताबिक डूटा के अध्यक्ष राजीव रे ने विश्वविद्यालयों और हर उच्च शिक्षण संस्थान को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को सौंपने का विरोध किया।

#NewEducationPolicy #DUTA #EducationMinister

Recommended