जब Ankita Lokhande ने Sushant Singh Rajput से किया था प्यार का इज़हार

  • 4 years ago
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने हम सभी को हिला कर रख दिया है। उनके परिवार, उनके दोस्त और चाहने वालो के लिए बहुत ही मुश्किल का समय है। फिल्मों में अपना नाम कमाने से पहले सुशांत ने टीवी जगत में अपनी जगह बनायीं थी। टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से उन्हें पहचान मिली, लोगों का प्यार मिला और एक हमसफ़र भी। नाम अंकिता लोखंडे। सुशांत और अंकिता की मुलाकात पवित्र रिश्ता के सेट पे ही हुई। लोगों को इनकी जोड़ी खूब पसंद आई। और कुछ ही समय में छोटे परदे की सबसे चहीती जोड़ी एक रियल लाइफ जोड़ी भी बन गयी। अंकिता और सुशांत ने एक दुसरे को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे। उन्होंने कभी लोगों से अपना रिश्ता भी नहीं छुपाया। साल २०१६ में, जब सुशांत की फिल्म धोनी रिलीज़ हुई तो अंकिता ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में उनसे प्यार का इज़हार किया। ट्विटर पर दोनों की एक खूबसूरत फोटो डाल कर अंकिता ने लिखा था, "कौन तुझे यूँ प्यार करेगा जैसे मैं करती हूँ।" इसके साथ उन्होंने लव यू कहा और ढेर सारी प्यार भरी एमोजिस बनाई। ये ट्वीट फेब्रुअरी के महीने का है। उसी साल, मई में ये खबर आई की दोनों अलग हो गए हैं। वजह क्या थी, ये किसी को पता नहीं चला। और कुछ समय बाद दोनों अपनी अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए। सुशांत की मौत ने अंकिता को हिला कर रख दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा की तुम जहाँ रहो खुश रहो।