भोपाल में रिकॉर्ड 246 कोरोना मरीज मिले, गृहमंत्री बोले- कोई और विकल्प नहीं होगा तो लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में सोचेंगे
  • 4 years ago
राजधानी भोपाल लॉकडाउन लागू है लेकिन कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भोपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 246 कोरोना पॉजिटिव मिले। लॉकडाउन के 5 दिनों में ही 1042 संक्रमित मिले। संक्रमितों की संख्या 6165 हो गई है। संक्रमण से 163 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3610 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हर रोज बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा शुरू हो गई है। इन चर्चाओं के बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाने के बजाय दूसरे विकल्पों पर भी विचार करेगी। गृहमंत्री ने बुधवार को ट्वीट करके कहा है ‘मुझे नहीं लगता कि लॉकडाउन की अवधि अब और आगे बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी। लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ाने के बजाय सरकार दूसरे विकल्पों पर भी विचार करेगी। जब कोई और विकल्प कारगर नहीं लगेगा तभी लॉकडाउन आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे।
Recommended