ENG vs WI, 3rd Test : Stuart Broad creates big records after reaching 500 wickets|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Stuart Broad has taken his 500th wicket in Test cricket, becoming only the seventh bowler to do so in the game’s history and the second Englishman, following in the footsteps of his long-time partner in crime James Anderson. Broad and Anderson fronted England’s attack on the final day of the third and deciding Test against West Indies at Old Trafford on Tuesday morning, and it was Broad who produced the first breakthrough, taking the crucial wicket of Kraigg Brathwaite LBW to clinch number 500.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरकार इतिहास रच ही दिया है. टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 विकेटों का आंकडा पूरा हो चुका है. ब्रॉड ने ये कारनामा क्रेग ब्रेथवेट को आउट करके किया है. आपको बता दें, इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने 500 टेस्ट विकेट लेते ही कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. इस समय 500 टेस्ट विकेट लेने के मामले में ब्रॉड सातवें स्थान पर हैं. जबकि उन्होंने ये कारनामा अपने 140वें टेस्ट मैच में किया था. सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने के मामले में स्टुअर्ट ब्रॉड छठें स्थान पर काबिज है. हमवतन साथी जेम्स एंडरसन ने अपना 500वां टेस्ट विकेट 129 मैच में पूरा किया था. दिलचस्प बात ये है कि ब्रॉड और एंडरसन का 500वां शिकार क्रेग ब्रेथवेट ही थे. और दोनों गेंदबाजों ने विंडीज के इसी ओपनर बल्लेबाज को आउट करके इतिहास रचा था.

#ENGvsWI #StuartBroad #Manchester
Recommended