ODI Super League : A road for qualification in 2023 Cricket World Cup | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The International Cricket Council (ICC) on Monday (July 27) launched the ODI Super League, a qualifier for the 2023 World Cup in India that aims to add context to the 50-over format. Hosts India and the next top seven teams in the Super League will automatically qualify for the World Cup, the world body stated in a press release. The competition begins with a series between world champions England and Ireland, beginning at Southampton on July 30. The rest of the schedule will be unveiled later.

आईसीसी ने वनडे सुपर लीग का एलान किया है. 2023 के विश्वकप में ये लीग सीधा क्वालीफाई करने का मौका देगी. इसकी शुरुआत 30 जुलाई से इंग्‍लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से होगी. आपको बता दें, वनडे सुपर लीग आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए क्वालिफिकेशन का निर्धारण करेगी. मेजबान भारत सहित सुपर लीग में शीर्ष सात पर रहने वाली टीमें 2023 वर्ल्‍ड कप के लिए क्‍वालीफाई कर लेंगी. हर टीम को जीत पर 10 अंक मिलेंगे, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए पांच अंक दिए जाएंगे. हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा. टीमों की रैंकिंग आठ सीरीज से मिले अंकों के आधार पर की जाएगी.

#ODISuperLeague #CricketWorldCup #Cricket

Recommended