राम मंदिर : गर्भगृह में स्‍थापित होगी भगवान राम की 5 इंच की मूर्ति

  • 4 years ago
अयोध्‍या में भगवान श्रीराम का भव्‍य मंदिर बनने जा रहा है. भक्‍तों को सैकड़ों वर्षों से इसी क्षण का इंतजार था. आज हम आपको दिखाएंगे भगवान राम के वो रूप, जिसके दर्शन के लिए दुनिया तरस रही है. श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में पांच इंच के भगवान राम की मूर्ति स्‍थापित की जाएगी. भगवान राम के साथ उनके तीनों भाई भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्‍न की मूर्ति के अलावा भगवान हनुमान की भी मूर्ति स्थापित की जाएगी. इस स्‍वरूप का दर्शन करने के लिए भक्‍तों को तीन साल और इंतजार करना होगा. 
#RamTemple #Ayodhya #SriRamStatue #LordHanuman