पंचायत का तुगलकी फरमान, युवती का फोटो वायरल करने पर बिरादरी से बेदखल

  • 4 years ago
शामली। नगर के मौहल्ला आजाद चैक निवासी युवती के फोटो वायरल करने के आरोपी युवक के परिवार का कुरैशी बिरादरी ने 10 वर्ष के लिए हुग्गा पानी बंद कर दिया है। इस परिवार से रिश्ता रखने वाले लोगों को भी अलग रहने की चेतावनी दी गई है। वही आरोपी युवक के भी शामली आने पर पाबंदी लगाई है।  नगर के मौहल्ला आजाद चैक निवासी कुरैशी बिरादरी की एक युवती का उसी के बिरादरी के एक युवक ने अश्लील फोटो व्हाटसअप पर वायरल कर दिया था। आरोप लगा था कि युवती की सगाई तोड़ने के लिए युवक ने षडयंत्र रचा था। जिसमें उसके परिजनों का भी सहयोग पाया गया था। युवती के पिता ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। जिस पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की तो वह शहर से बाहर जाना पाया गया। जिस पर पुलिस ने उसके पिता अजीज कुरैशी को हिरासत में ले लिया और कुरैशी बिरादरी के लोगों ने भी मामले को निपटाये जाने के लिए अजीज के सामने उक्त युवती से अपने पुत्र का निकाह कराये जाने की पेशकश की। लेकिन अजीज ने बिरादरी के फैसले को ठुकरा दिया। जिस पर पुलिस ने मामले में सम्मलित पाये जाने पर अजीज कुरैशी को जेल भेज दिया था। अब कुरैशी बिरादरी की एक पंचायत आयोजित की गई, जिसमें बिरादरी की युवती के फोटो वायरल करने के मामले को घिनौना मानते हुए 10 साल के लिए अजीज के घर का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। पंचायत में सख्त हिदायत दी गई कि जो भी इस परिवार से रिश्ता रखेगा उसका भी हुक्का पानी भी बंद कर दिया जायेगा। वही आरोपी युवक सहुैल का शामली आने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। वही मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के कुरैशी बिरादरी के लोगों ने इस मामले को सुलझाये जाने के प्रयास शुरू कर दिए है। 

Recommended