Assam Flood: Kaziranga National Park में 129 Animals की मौत, फिर भी बाढ़ जरूरी? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
As many as 129 animal casualties have been reported in Assam's Kaziranga National Park and Tiger Reserve due to drowning and other reasons, the state government said on Sunday. The casualties include 14 rhinos, five wild buffaloes, eight wild boars, two swamp deer, 95 hog deer, among others. So far, over 90 people have died in the floods in Assam.Watch video,

पूर्वोत्तर का राज्य असम बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी है. इस बाढ़ से इंसानी जन-जीवन ही नहीं बल्कि जीव-जंतु भी प्रभावित हैं.बता दें कि गोलाघाट स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क का 90 फीसदी हिस्सा बाढ़ में डूब गया है. काजीरंगा नेशनल पार्क में अब तक 129 जानवरों की मौत हो चुकी है जबकि 150 से ज्यादा जानवरों को बचाया गया है. देखें वीडियो

#AssamFlood #KazirangaNationalPark

Recommended