खंद्रावली में पथराव करने के मामले में आधा दर्जन लोगों को भेजा जेल
  • 4 years ago
शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में नाली विवाद को लेकर हुई मारपीट, पथराव, फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में शनिवार को इंतजार व इकराम पक्ष के बीच नाली बनाने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट पथराव हुआ था। मारपीट में इंतजार व उसकी पत्नी सनव्वर व दूसरे पक्ष से इकराम घायल हो गया था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस जांच में फायरिंग की बात झूठी साबित हुई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से इंतजार, मुसरिक व दूसरे पक्ष से इकराम, फैजान व उस्मान को गिरफ्तार कर रविवार को शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि गांव में दोनों पक्षों के बीच साधारण मारपीट हो गई थी। जांच में फायरिंग करने की बात सामने नहीं आई है। 
Recommended