सांप ने घर के बाहर सो रही 2 बच्चियों को डंसा, 1 की मौत और 1 का इलाज जारी

  • 4 years ago
लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलेपुरा गांव में घर के बाहर सो रही दो बच्चियों को सांप के काटने से एक बच्ची को अस्पताल ले जाने के समय हुई मौत। दूसरी बच्ची गंभीर हालत में सैफई अस्पताल में भर्ती। पीड़ित पिता ने बताया है कि दोनों ही बच्चे हैं घर के बाहर सो रही थी जब उनके रोने की आवाज आने लगी तब हमने उन्हें घर के बाहर आकर देखा तो उनके पैरों पर सांप के काटने का निशान बना हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में हम लोगों ने इटावा जिला अस्पताल ले गए जहां पर एक बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि दूसरी को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। 

Recommended