सामरिक दृष्‍टि से भी उत्‍तराखंड राज्‍य का निर्माण जरूरी था : त्रिवेंद्र सिंह रावत

  • 4 years ago
उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा, उत्‍तराखंड राज्‍य का निर्माण न केवल विकास की दृष्‍टि से बल्‍कि सामरिक दृष्‍टि से भी जरूरी थी. उत्‍तराखंड की सीमाएं चीन और नेपाल जैसे देशों से लगती हैं. ऐसे में सीमाओं पर जो हमारी सेवाएं हैं, जैसे रोड, रेल और हवाई सेवा, राज्‍य सरकार ने बीआरओ को हरसंभव मदद दिया. उत्‍तराखंड देश के उन राज्‍यों में जहां बीआरओ ने सबसे अच्‍छा काम किया है.
#Uttarakhand #China #Nepal #India #TrivendraSinghRawat

Recommended