बाबरी मस्‍जिद विध्‍वंस कांड में सजा भी हो जाए तो गर्व ही होगा : उमा भारती
  • 4 years ago
5 अगस्‍त को अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लए भूमिपूजन होने जा रहा है. इस बीच अब 1992 के बाबरी विध्वंस केस को खत्‍म करने की मांग तेज हो गई है. इस मांग के साथ ही राजनीति भी तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इस बारे में कहा, मेरे लिए ये बहुत ही आनंद का क्षण है जिसके लिए मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है. राम मंदिर का शिलान्यास होने से पहले मुझे इतनी खुशी है कि अगर 5 अगस्त के बाद मैं इस दुनिया में न रहूं तो भी मुझे कोई दुख नहीं होगा. जिन 6 लोगों पर यह केस चल रहा है उनमें से एक मैं भी हूं और आडवाणी जी जैसे महापुरुष भी हैं. यह गौरव इतना बड़ा है कि अगर मुझे इस मामले में सजा भी हो जाती है तो मुझे गर्व ही होगा. इस ढांचे को बाबर के सेनापति ने बनवाई थी इस वजह से इसे इस्लामिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण नहीं कहा जा सकता है.
#बाबरी_केस_बंद_करो #DeshKiBahas #Ayodhya #RamTemple #RamTempleInAyodhya #NewsNation
Recommended