Coronavirus in Bihar : Bhagalpur में ताजी हवा के लिए ICU से बाहर खींच लाए परिजन | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Corona virus may have spread its legs late in Bihar, but now cases have increased very fast and this figure has crossed 30 thousand. Every day the number of cases is increasing, as well as the lack of facilities in the hospital is becoming difficult for the patients. Jawaharlal Nehru Medical College Hospital in Bhagalpur received a different news. Doctors say that a family pulled their patient out of the ICU on the third floor and said that the patient needed open air.

कोरोना वायरस ने भले ही बिहार में देरी से अपने पैर पसारे हों, लेकिन अब काफी तेजी से मामले बढ़े हैं और ये आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है. हर दिन केस की संख्या बढ़ रही है, साथ ही अस्पताल में सुविधाओं का ना होना मरीजों के लिए मुश्किल बन रहा है. भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज-अस्पताल से अलग ही खबर मिली. डॉक्टरों का कहना है कि एक परिवार अपने मरीज को तीसरे फ्लोर पर मौजूद ICU से बाहर खींच कर ले आया और कहा कि मरीज को खुली हवा की जरूरत थी.

#CoronavirusBihar #Bhagalpur #oneindiahindi
Recommended