Corona Vaccine : Gorakhpur में होगा Oxford University की Corona vaccine का trail | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The trial of the vaccine made at Oxford University will be in Gorakhpur. Baba Raghav Das (BRD) Medical College and Regional Medical Research Center will jointly examine its utility. It will be monitored by the Indian Council of Medical Research. Serum Institute of India will make the vaccine available after examining the entire system and standards of trials in BRD. Coronation prevention will help after the trial is successful

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बनी वैक्सीन का ट्रॉयल गोरखपुर में होगा। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज व क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) मिलकर इसकी उपयोगिता की पड़ताल करेंगे। इसकी निगरानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) करेगा। बीआरडी में ट्रायल की पूरी व्यवस्था व मानकों की जांच करने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। ट्रायल सफल होने के बाद कोरोना की रोकथाम में मदद मिलेगी।ट्रॉयल से पहले सीरम इंस्टीट्यूट की टीम बीआरडी और आरएमआरसी में लैब की सुविधाओं को देखेगी।

#CoronaVaccine #Covid19Vaccine #OxfordUniversity
Recommended