Amarnath Yatra 2020 : Corona Infection के चलते इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona is not taking the name of the havoc in the world. Corona is wreaking havoc in India too. The figure has crossed 11 lakh 70 thousand. However, it is a matter of relief that out of these 7 lakh 34 thousand people have been cured. But in the case of corona, 30 to 35 thousand cases are coming every day. In view of this, the Amarnath Yatra has been canceled. Shri Amarnath Shrine Board has decided to cancel the yatra in view of the rising outbreak of Corona.

दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में भी कोरोना कहर बरपा रही है. आंकड़ा 11 लाख 70 हजार को पार कर गया. हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से 7 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो गए है. लेकिन कोरोना के मामले में लगातार 30 से 35 हजार हर दिन केस आ रहे है. इसी को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है. श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है

#AmarnathYatra2020 #CoronaInfection #oneindiahindi
Recommended