Maharashtra में Milk Merchants का उग्र प्रदर्शन,सड़कों पर बहा दी दूध की नदियां | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amidst the Corona crisis, milk traders in Maharashtra continue to perform. The Swabhimani Shetkari organization is continuously performing. The workers of the organization started milking on the streets of Sangli. The organization demands that the minimum rate of cow's milk should be fixed at Rs 25 per liter. Significantly, in Sangli, Maharashtra, the protest of the workers of the Swabhimani Shetkari Organization is going on with regard to the price of milk. While showing its fierce form, the organization sheds milk rivers in Sangli and set fire to a milk tanker in Hingol.

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में दूध व्यापारियों का प्रदर्शन जारी है. स्वाभिमानी शेतकरी संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहा है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने सांगली की सड़कों पर दूध बहाना शुरु कर दिया। संगठन की मांग है कि गाय के दूध की न्यूनतम दर 25 रुपये प्रति लीटर निर्धारित की जाये। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सांगली में दूध की कीमतों को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। संगठन ने अपना उग्र रूप दिखाते हुए सांगली में दूध की नदियां बहाई तो हिंगोल में दूध के एक टैंकर में आग लगा दी है।

#Coronavirus #Maharashtra #milkfarmer

Recommended