हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास गिरी बिजली, ढह गई वर्ष 1935 में बनी 80 फीट की दीवार

  • 4 years ago
उत्तर भारत में मौसम ने सक्रिय है और मॉनसून के कारण अब काफी जगह बारिश हो रही है। उत्तराखंड में भी तेज बारिश को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सोमवार देर रात हरिद्वार के हर की पौड़ी में आकाशीय बिजली गरिने से भूमिगत रिंग मेन यूनिट के बॉक्स को तबाह कर दिया। धमाका इतना तेज था कि इसकी वजह से 1935 में बनी 80 फीट की दीवार धराशायी हो गई और सारा मलबा हर की पौड़ी पर आ गया। ये हादसा हर की पौड़ी में ब्रह्मकुंड के पास हुआ। हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि रात का वक्त होने का कारण यहां पर भीड़ नहीं थी, ऐसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

Recommended