Madhya Pradesh: Kamalnath ने Congress MLAs को पार्टी नहीं छोड़ने की दिलाई शपथ | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
After the political upsurge in Madhya Pradesh, the impact of the ongoing political struggle in Rajasthan is now visible in the Congress. The process of MLAs leaving Congress in Madhya Pradesh has not stopped. Congress legislators are vying to resign and join BJP. The incident of the resignation of Congress MLAs before the by-election has increased the concern of the state Congress President and former CM Kamal Nath. In view of this, Kamal Nath has sworn Congress MLAs that they will not leave the party under any circumstances.

मध्य प्रदेश में सियासी उलटफेर के बाद अब राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम का असर कांग्रेस में दिखने लगा है. मध्य प्रदेश में विधायकों का कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कांग्रेस विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने की होड़ मची हुई है. उप चुनाव से पहले कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की घटना ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ की चिंता को बढ़ा दिया है. इसी को देखते हुए अब कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों को शपथ दिलाई है कि वे किसी भी सूरत में पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

#MadhyaPradesh #CongressMLA #Kamalnath
Recommended