महिला जेईएन के लिए 23 हजार रिश्वत लेते बिचौलिया गिरफ्तार

  • 4 years ago
महिला जेईएन के लिए 23 हजार रिश्वत लेते बिचौलिया गिरफ्तार
- सिटी स्कैन सेंटर में अधिक लोड बता मीटर रीडिंग हटाने व नए कनेक्शन की एवज में मांगी थी रिश्वत
- बिचौलिए से मोबाइल पर बात करा जेईएन को मौके पर बुलाकर पूछताछ
जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की विशेष विंग ने शास्त्रीनगर स्थित सिटी स्कैन सेंटर में बिजली का अधिक लोड बताकर मीटर रीडिंग हटाने व नए कनेक्शन की एवज में 23 हजार रुपए लेते एक बिचौलिए को सोमवार अपराह्न गिरफ्तार किया। उसने डिस्कॉम की महिला जेईएन के लिए रिश्वत ली। बिचौलिए से मोबाइल पर बात कराने पर संदिग्ध भूमिका के चलते जेईएन को भी मौके पर बुला पूछताछ की गई।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत के अनुसार कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी गजेन्द्र महिया का एमडीएम अस्पताल रोड पर जोधपुर सिटी एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर है। उसकी शिकायत पर सांगरिया में भोमियाजी कॉलोनी निवासी मनोहरसिंह पुत्र अचलसिंह चौहान को डायग्नोटिक सेंटर में २३ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह राशि जींस की जेब से बरामद की गई। विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गसिंह ने मोबाइल पर बिचौलिए की जेईएन वन्दना शर्मा से बात कराई। फिर जेईएन वन्दना शर्मा को भी मौके पर बुलाकर रिश्वत के संबंध में पूछताछ की गई।
ब्यूरो ने दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर बिचौलिए को गिरफ्तार किया। जबकि जेईएन की भूमिका की जांच की जा रही है।

Recommended