Covaxin का AIIMS में आज से शुरू होगा Human Trial | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
AIIMS Delhi has approved the human trials of Kovacin, the first indigenously developed Kovid-19 vaccine. Now AIIMS will start registration of healthy people willing to join Delhi test from Monday. The Indian Council of Medical Research (ICMR) has selected 12 institutes, including Delhi-based AIIMS, for the first and second phase trials on Kovaxin humans. It is reported that more than 1000 people have registered for human trials within 10 hours. Have done

AIIMS दिल्ली ने कोविड-19 की स्वदेश में विकसित पहली वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के ह्यूमन ट्रायल्स की अनुमति दे दी है. अब एम्स दिल्ली परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. कोवाक्सिन के मानवों पर पहले और दूसरे चरण के ट्रायल्स के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है.बताया जा रहा है कि ह्यूमन ट्रायल के लिए 10 घंटे के अंदर 1000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है

#Covaxin #Coronavaccine #humanCoronaVaccine
Recommended