Lockdown में क्रिकेट खेल रहे थे RJD MLA,शॉट मारने के चक्कर में जमीन पर गिरे | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Covid-19 has wreaked havoc on the country these days, due to which everything seems devastated. However, from the Central Government to the State Governments, it is seen to be doing everything possible to overcome this. In view of which the lockdown is also being followed with certain conditions. The RJD MLA Shambhu Yadav of Bramhpur assembly constituency joined the electoral race so much that he went on to become a cricketer, following the rules of lockdown and he became upset.

कोविड -19 इन दिनों देश पर ऐसा कहर बनकर टूट पड़ा हैं, जिससे सबकुछ तहस - नहस होता सा नजर आ रहा हैं। हालांकि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक इस पर काबू पाने हेतू हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है। जिसके मद्देनजर कुछ शर्तों के साथ लाकडाउन का पालन भी कराया जा रहा हैं। वंही ब्रम्हपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक शम्भू यादव इन दिनों इस कदर चुनावी दौड़ में शामिल हुए की वो लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रख विधायक जी क्रिकेटर बनने चले और वो चारों खाने चित हो गए।

#Bihar #RJDMLA #Cricket

Recommended