विकेंड लॉकडाउन पर प्रशासन सख्त 2 लाख 57 हजार वसूला जुर्माना

  • 4 years ago
गाजीपुर- उत्तरप्रदेश में इस समय वीकेंड लाकडाउन चल रहा है जो कि सोमवार की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। गाजीपुर की बात करें तो जनपद में डीएम ओमप्रकाश आर्य और एसपी डा ओमप्रकाश सिंह लाकडाउन के दौरान खुद सड़कों पर चक्रमण कर रहे हैं और बिना मास्क और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं। कल जनपद में 600 से अधिक लोगों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूला गया जो बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे थे। ऐसे लोगों से 2 लाख 57 हजार का जुर्माना वसूला गया। बिना मास्क और हेलमेट के सड़कों पर घूम रहे वाहनों पर भी बड़ी कार्रवाई की गयी और 600 से अधिक वाहनों का चालान किया गया, जबकि 2 वाहन सीज भी किये गये। यदि जनपद में कोरोना संक्रमण की बात करें, तो ये आंकड़ा 500 तक पहुंच चुका है और 7 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि रिकवर होने वालों की भी संख्या 379 है और जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 114 है फिर भी प्रतिदिन कोरोना के पाजिटिव केस सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से जिला और पुलिस प्रशासन प्रतिबंधों को लेकर गंभीर हैं और कड़ाई से नियमों का पालन कराया जा रहा है। 

Recommended