Ram Mandir के Map में होगा बदलाव, शिलान्यास के लिए PMO भेजी गई ये तारीख | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Shri Ramjanmbhoomi Teerth Kshetra Trust will hold its meeting at 3 pm in Circuit House on Saturday here.The meeting will be held under the chairmanship of Mahant Nritya Gopal Das. The date for Bhoomi Poojan for the Ram temple is likely to be discussed during this meet.Nripendra Mishra, who was the Principal Secretary to Prime Minister Narendra Modi, will attend this meeting. This is the second meeting of the Trust after the formation of Shri Ram Janmabhoomi Trust in Ayodhya.

मंदिर के पुराने नक्शे में भी बदलाव होगा. अब मंदिर में 3 की जगह 5 गुम्बद होंगे. मंदिर की ऊंचाई भी प्रस्तावित नक्शे से अब ज्यादा होगी. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि स्थिति सामान्य हो जाने के बाद फंड एकत्र किया जाएगा. हमें लगता है कि 3-3.5 वर्षों के अंदर मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई. इसके अलावा बैठक में मंदिर की ऊंचाई और निर्माण की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी शामिल रहे. दरअसल, नृपेंद्र मिश्रा के साथ बड़े इंजीनियरों का एक दल अयोध्या में है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगा. राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या में हैं.

#Ayodhya #RamMandir #PMModi #oneindiaHindi
Recommended