कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा: सब काम छोड़ कोरोना से निपटे
  • 4 years ago
शाजापुर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का अनिवार्य तौर पर पालन करवाए। गाईडलाईन के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करें। इससे जनसामान्य में संदेश जाएगा और वे सावधानी रखेंगे। साथ ही उनमें कोरोना वायरस से लड़ने का संबल भी पैदा होगा और निराशा नहीं फैलेगी। पॉजिटिव आने वाले मरीजो के साथ-साथ निगेटिव आए व्यक्तियों को भी सूचना देने की व्यवस्था करें। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता शहर एवं ग्रामों में अपनी सेवाएं दे। जन जागरूकता के लिए अभियान में जनता का जुड़ाव होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सारे कामों को छोड़ कर सबसे पहले कोरोना वायरस से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि अनलॉक के दौरान युवा वर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहा है, इसलिए जरूरी है कि उन्हें इस महामारी के प्रति जागरूक किया जाए। अनावश्यक घूमने वालों को हतोत्साहित करें। मास्क नहीं लगाने वालों एवं गाईडलाईन का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी करें। सोशल डिस्टेंसिंग एवं गाईड लाइन का पालन नहीं करने वाले हाथ ठेला चालको, दुकानदारों, चाट पकोड़ी विक्रय करने वाले व्यवसायियों को शुरू में चेतावनी दें, इसके बाद भी नहीं मानते है तो जुर्माने की कार्रवाई करें। आयुष विभाग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए त्रिकटु काढ़े का वितरण जारी रखे। साथ ही आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण भी करें। सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय प्रत्येक दुकान के आगे गोला बनवाए।
Recommended