पत्थर खनन के चलते बने गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत

  • 4 years ago
िर्ज़ापुर. यूपी के मिर्जापुर में पत्थर खनन से बने तालाब में एक ही परिवार के 3 बच्चे डूब गए डूब गए गए। गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों 1 दिन पूर्व बकरी चराने गए थे जहां खनन से बना बड़ा गड्ढा बारिश का पानी भरने के चलते तलब बन चुका है। तीनों उसमें नहाने उतरे थे।

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थानान्तर्गत चिरैया मौजा लालपुर में शुक्रवार की दोपहर को एक ही परिवार के तीन बच्चे राधा (12), खुशबू (10) और काजू (8) बकरी चराने के लिए निकले थे । पत्थर के खनन से वहां बने गहरे गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने से उसने तालाब का रूप ले लिया था। तीनों उसी पानी में नहाने के लिए उतरे और डूब गए। देर रात तक भी जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो परिजन उन्हें ढूंढने निकले तो घटना का पता चला। सुबह तक तीनों के क्यों नहीं निकाले जा सके सके थे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार की सुबह गोताखोरों को बुलवाकर गड्ढे के पानी में तीनों की तलाश शुरू की गई। काफी कोशिशों के बाद आखिरकार गोताखोरों ने तीनों के शवों को ढूंढ निकाला। घटना के बाद मृत बच्चों के गांव के परिजनों और गांव में कोहराम मच गया गया गांव में कोहराम मच गया गया। पुलिस के मुताबिक जिस गड्ढे में भरे पानी में डूब कर बच्चों की मौत हुई है वह पत्थर खनन के चलते बना है। गड्ढे की लंबाई चौड़ाई 50 से 150 सौ फीट है, जबकि इसकी गहराई करीब 12 फीट बताई जा रही रही बताई जा रही है। एसपी धर्मवीर भारती ने ने भी बताया की या गड्ढा एटीवीस गड्ढा एटीवीस पत्थर खनन का है सभी मृतकों के शव गोताखोरों की मदद से निकाल लिए गए हैं।

Recommended