अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी कार, 2 की मौत तथा 6 घायल

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश में अमेठी में छुट्टा जानवर को बचाने के चक्कर में एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवार समेत पैदल और साइकिल सवार राहगीरों को मिलाकर करीब 8 लोग घायल हुए। इसमे से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक की ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई है। अन्य का ट्रामा सेंटर लखनऊ और स्थानीय हास्पिटल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के मुशीगंज कोतवाली क्षेत्र के एचएएल पावर हाउस के पास गुरुवार रात आवारा पशु को बचाने के चक्कर में एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों समेत सड़क पर पैदल और साइकिल से जा रहे 5 राहगीर भी घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। आनन-फानन में लोगों ने घायलों को तत्काल मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के संजय गांधी हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने कुड़वा निवासी प्रदीप मौर्या की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही कार सवार एक अन्य व्यक्ति ने ट्रामा सेंटर लखनऊ में आज दम तोड़ दिया। इसके अलावा गंभीर रुप से घायल चार लोगों का इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ तो दो का मुंशीगंज हास्पिटल में इलाज जारी है। उधर दोनो व्यक्तियों की मौत से उनके घरों पर कोहराम मचा हुआ है। घायलों की पहचान उदयराज पुत्र स्व रधुनाथ यादव निवासी शिवगंज, रानी यादव पत्नी उदय राज यादव निवासी शिवगंज, सोनू यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी पश्चिम दुआरा, सत्यम निवासी दुआरा के रूप में हुई है।

Recommended