दिशिका सिंघल ने सीबीएसई की 10वी बोर्ड परीक्षा में 99% अंक प्राप्त कर किया टॉप

  • 4 years ago
सीबीएसई के टेंथ के बोर्ड परीक्षा में जनपद गौतम बुद्ध नगर के कस्बा जेवर की मूल निवासी और नई दिल्ली ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली में स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दिशिका सिंघल ने टॉप कर बाजी मारी है। दिशिका ने बताया कि वह हर रोज घर पर सिर्फ 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती लेकिन जो पढ़ती थी मन लगाकर पढ़ती थी। वही पेरेंट्स और शिक्षिकों को इस सब के लिए क्रेडिट दिया। और वह भविष्य में आर्केटेक्चर बनाना चाहती है।

10वीं के बोर्ड परीक्षा में दिशिका ने 99% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। दिशिका इंग्लिश में 98, एसएसटी में 98, साइंस में 99, मैथ में 100 व फ्रेंच में 100 कुल 500 में से 495 अंक हांसिल किये। और इस तरह इन्होंने 100 में 99% अंक प्राप्त कर सीबीएसई 10वीं क्लास टॉप की बाजी मारी है। 10वीं क्लास सीबीएसई टॉपर दिशिका सिंघल ने बताया कि वह हर रोज सिर्फ 4 से 5 घंटे ही घर पर पढ़ाई की लेकिन मन लगाकर की। वह आर्केटेक्चर में रुचि रखती है और भविष्य में वह एक आर्केटेक्चर बनाना उनका सपना है। साथ ही बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी से बहुत प्रेरित है और वह पीएम से मिलना चाहती है। साथ इस मुकाम तक पंहुचने के लिए दिशिका ने अपने पेरेंट्स और शिक्षिकों को क्रेडिट दिया। साथ ही उनका कहना है कि स्कूल अपने अभी साथी के साथ ग्रुप स्टडी करते थे। और कमजोर छात्रों को उन्होने मैसेज देते हुए कहा कि जिनता भी पढ़ो मन लगाकर पढ़ो, बेमन पढ़ाई करने से समय बर्बाद होता है और हम कुछ भी हांसिल नही कर पाते हैं।

Recommended