IAS IPS Success: 12वी में मुश्किल से पास बना IAS तो 11वीं में फेल बन गया IPS | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
CBSE has announced the results of the board examination. Many times children who bring less marks in such examinations feel inferiority complex. Children whose good marks come, they find great love in family and society. But there is no effect on the mental health of the children who bring less marks, so people and gardens start to explain. Twitter IAS Nitin Sangwan shared his marks for the board exams of class XII.

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं. कई बार ऐसी परीक्षाओं में कम मार्क्स लाने वाले बच्चे हीन भावना महसूस करते हैं. जिन बच्चों के अच्छे मार्क्स आते हैं, उन्हें परिवार और सोसायटी में ख़ूब प्यार मिलता है. लेकिन कम मार्क्स लाने वाले बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर न हो, इसलिए लोग-बाग़ समझाइश देने लगते हैं. ट्विटर आईएएस नितिन सांगवान ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के अपने मार्क्स शेयर किए.

#IAS #IPSSuccess #NitinSangwan #CBSE
Recommended