Rain Water Benefits: बारिश के पानी के फायदे | Benefits of bathing in rain water | Boldsky
  • 4 years ago
Rainwater is naturally soft, meaning there are less minerals dissolved in it than hard water. This is because rainwater has not flowed over rocks, through rivers etc. and picked up the salts and minerals that groundwater or mains supply might. Your hair loves water that is soft, has a neutral pH and is free of heavy metals. Rainwater fits this perfectly. Also, if you don’t need to chlorinate your rainwater, that’s even better.For the same reasons, your skin loves the purity and neutral pH of rainwater. If you have sensitive skin, it can reduce some symptoms associated with hard water.

बारिश में भीगने से सर्दी-जुकाम और संक्रमण जैसी बीमारियों का डर रहता है। पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि बारिश में भीगने के सिर्फ नुकसान ही है, बल्कि इसके कई फायदे भी हैं। पर ये निर्भर करता है कि आप बारिश में कब और कैसे भीग रहे हैं। दरअसल सावन की बारिश में भीगने के अपने ही फायदे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में बारिश पिछले दो नहीने पहले से ही हो रही होती है, जिसमें वातावरण की गंदगी और हानिकारक गैस पहले ही साफ हो चुके होते हैं। तो सावन की बारिश को सबसे साफ पानी वाली बारिश मानी जाती है। वहीं बारिश का पानी शरीर, त्वचा और चेहरे को बहुत प्रभावी तरीके से साफ करने में मदद (Rain Bath Benefits) करता है और चेहरे पर जमा हानिकारक बैक्टीरिया को दूर कर देता है। वहीं इसके कई औप फायदे भी हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

#RainWaterBathing #RainWaterBathingBenefits #RainWaterBathingIsGood
Recommended