Piyush Chawla reveals Why MS Dhoni picked him in 2020 IPL Auction | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Piyush Chawla has 150 wickets to his name in 157 IPL matches and is tied for the third spot alongside Harbhajan Singh in the list of highest wicket takers in the tournament. Chawla has played a crucial role in the rise of Kolkata Knight Riders and their two title winning seasons in 2012 and 2014. But an indifferent 2019 season meant KKR let go of the spinner. Chawla has 150 wickets to his name in 157 IPL matches and is tied for the third spot alongside Harbhajan Singh in the list of highest wicket takers in the tournament.

आईपीएल के 13वें सीजन की नीलामी में सबको हैरानी तब हुई जब चेन्नई सुपर किंग्स ने पीयूष चावला को खरीदा. आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्‍नई ने पीयूष चावला को खरीदा और इस फैसले से काफी लोग हैरान थे. अब खुद चावला ने खुलासा किया कि उन्‍हें 6 करोड़ 75 लाख रुपये की कीमत के साथ सीएसके में लाने के पीछे दिमाग कप्‍तान एमएस धोनी का था. धोनी की टीम में आने से पहले चावला ने किंग्‍स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेले. आईपीएल इतिहास में अब तक पीयूष चावला ने 150 आईपीएल मैचों में 27.15 की औसत से 157 विकेट लिए हैं. इस लीग में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 17 रन पर 4 विकेट का है.

#PiyushChawla #MSDhoni #CSK
Recommended