घर के बाहर खेल रहा मासूम बाइक की चपेट में आकर घायल

  • 4 years ago
शामली के कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय मासूम बच्चे को अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया है। घायल बालक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां पर गंभीर हालत में उपचार के लिए शामली रेफर कर दिया। बाइक सवार घायल को छोड़कर मौके से फरार हो गया।क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी दिलदार का पांच वर्षीय मासूम बच्चा अर्श घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार से आए एक अज्ञात बाइक सवार ने घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से मासूम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरा। घायल की चीख-पुकार सुन घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर  कस्बे के राजकीय अस्पताल में घायल को भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। घायल के पिता दिलदार  ने बाइक सवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।

Recommended