अच्छे स्वास्थ्य का राज. Achchhe Swasthya Kaa Raaz with Sadhguru

  • 4 years ago
स्वास्थ्य के विषय में बताते हुए सद्गुरु कह रहे हैं कि बीमारियां दो प्रकार की होती हैं - संक्रामक, जो कि बाहरी जीवाणु के हमले के कारण होती हैं, और पुरानी बीमारियां, जो कि शरीर के भीतर से पैदा होती हैं। जहां संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए बाहरी मदद ज़रूरी होती है, वहीं भीतरी बीमारियां ’इस शरीर को बनाने वाले’ के संपर्क में आकर ठीक की जा सकती हैं। ज़रूरत है तो इस दिशा में ध्यान देने की।


एक योगी, युगदृष्टा, मानवतावादी सद्गुरु, एक आधुनिक गुरु हैं, जिनको योग के प्राचीन विज्ञान पर पूर्ण अधिकार है। विश्व शांति और खुशहाली की दिशा में निरंतर काम कर रहे सद्गुरु के रूपांतरणकारी कार्यक्रमों से दुनिया के करोडों लोगों को एक नई दिशा मिली है। दुनिया भर में लाखों लोगों को आनंद मार्ग में दीक्षित किया गया है।

Recommended