कांधला पुलिस ने किया ओमी हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
  • 4 years ago
शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला में एक सप्ताह पूर्व हुई वृद्ध महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी 55 वर्षीय वृद्ध महिला ओमी पत्नी रोहताश 7 जुलाई को खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। देर शाम तक भी महिला के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आठ जुलाई को वृद्धा का शव गांव के हीं रजवाहे में पड़ा मिला था। मामले में मृतका के पुत्र रवि ने गांव के जितेंद्र उर्फ काला पुत्र प्रेमपाल के खिलाफ अपनी माता की हत्या की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था। रविवार को पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे जितेंद्र उर्फ काला को कस्बे के भारसी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवक ने बताया कि घटना वाले दिन वह मृतका के पास बीड़ी मांगने के लिए गया था। इसी बीच वृद्धा ने शोर मचा दिया था। जिससे उसे लगा कि वृद्धा उसे जेल भिजवा सकती है, इसी डर से उसने वृद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने अपने भाई दीपक उर्फ दीपू व गांव के हीं सावन के साथ मिलकर मृतका के शव का रजवाहे में फेंक दिया था। शव को रजवाहे में फेंकते हुए उन्हें गांव के हीं एक व्यक्ति ने देख लिया था। पुलिस ने बाद में दीपक और सावन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Recommended