लगातार हो रही बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • 4 years ago
सुलतानपुर । सुनील दत्त अभिनीत फ़िल्म "मिलन " का कालजयी मधुर गीत " सावन का महीना पवन करे शोर- जियरा रे झूमें ऐसे जैसे वन मा नाचे मोर "। कुछ इसी तरह सावन का महीना यहां भी पूरी रौ में है । दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है । जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है । जिला प्रशासन ने भी चेतावनी देते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है ।


मौसम विभाग की मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी करने के बाद कल शाम हल्की बारिश होने के बाद रात भर मुसलाधार बारिश हुई ,जिससे खेत-खलिहान सब लबालब हो गए । लगातार हो रही बारिश से अब तक6 घर जमीदोज हो चुके हैं तथा कच्चा घर गिरने से एक महिला की मौत हो गई । मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने अगले 24 घण्टों में गरज -चमक के साथ मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है । मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को चेतावनी दी गई है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें ।शुक्रवार दिन में और शाम को जहां हल्की से तेज बारिश हुई ,वहीं शुक्रवार की रात से ही जिले भर में मूसलाधार बारिश हुई जो शनिवार को सुबह 10 बजे तक अनवरत जारी रही । जिससे खेत-खलिहानों में ऊपर तक पानी लबालब भर गया । अभी भी आसमान में घने काले बादलों का डेरा जमा हुआ है ।।

Recommended