CORONA GOOD NEWS: कमजोर हुआ कोरोना | म्यूटेशन दर धीमी | बेहतर वैक्सीन तैयार की जा सकती है | COVID19
  • 4 years ago
कोरोना वायरस को लेकर एक राहत भरा खुलासा एक शोध में हुआ है। अमरीका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना वायरस के रूप बदलने की दर (म्यूटेशन रेट) धीमी हो गई है। रूप बदलता कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों के लिए उससे निपटने में चुनौती की तरह था, लेकिन अब म्यूटेशन दर धीमी होने से यह एक तरह से कमजोर हुआ है। इसलिए अब बेहतर वैक्सीन तैयार की जा सकती है।

Recommended