सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, पुलिस रही मुस्तैद

  • 4 years ago
श्रावस्ती. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन किया है। जिसका असर श्रावस्ती जिले में साफ देखने को मिला है। जिले की सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। वहीं एसपी और एएसपी लगातार भ्रमण कर जायजा लेते रहे। इस दौरान सभी ऑफिस, बाजार, और मंडियां बंद रहीं। केवल जरूरी सेवाएं ही जारी रहीं जैसे दूध, मेडिकल आदि। वहीं बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों से पुलिस शख्ती से पेश आ रही है।

श्रावस्ती जिले में प्रदेश सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन का असर साफ देखने को मिला। भिनगा नगर में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। केवल जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बन्द नजर आई। इसके साथ ही नगर को सेनिटाइज किया गया। साथ ही दवाओं का भी छिड़काव किया गया। वहीं इकौना, सोनवा और सिरसिया तथा मल्हीपुर में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला जहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। सभी जगहों पर सम्बन्धित थानों की पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। इसके साथ ही भिनगा कोतवाली प्रभारी देवेंद्र पांडेय, सोनवा थाना प्रभारी दद्दन सिंह, इकौना थाना प्रभारी अनिल दीक्षित, सिरसिया थाना प्रभारी मनोज पांडेय व गिलौला थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित मल्हीपुर थाना प्रभारी बृजेश द्विवेदी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉक डाउन का पालन कराते नजर आये। वहीं पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे जिले में लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।

Recommended