Mahima Makwana को अचानक हुई Chest Pain की शिकायत, Reports का कर रहीं इंतजार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mahima Makwana appalled to see behavioural changes in people after she experienced chest pain. Shubharambh actress Mahima Makwana experienced a sudden pain in her chest, but she ignored it initially and headed for her shoot. However soon her pain worsened and it increased.

महिमा मकवाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि उन्हें अचानक सीने में दर्द से गुजरना पड़ा है। जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई है और अब वो रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हैं। उनका कहना है कि वो फिलहाल अपने घर पर ही हैं और आराम कर रही हैं। अपनी पोस्ट में महिमा ने ये भी बताया है कि कैसे कोरोना वायरस ने मानवता और दया को भी खत्म कर दिया है। इस जरूरत के समय में भी लोग बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं।

#MahimaMakwana #TVActress #MahimaMakwanaChestPain

Recommended