मामी के प्यार में पागल भांजे ने ही मामा को उतारा मौत के घाट

  • 4 years ago
मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामा को मौत के घाट उतार दिया। 7 जुलाई को एक शख्स की मक्के के खेत में सिर कुचलकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा करे हुए मृतक के सगे भांजे और उसके साथी की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद में 30 वर्षीय जगदीश की मक्के के खेत में सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के सम्बन्ध में मृतक के सगे तीन भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस पड़ताल कर रही थी, लेकिन पुलिस पड़ताल में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी विनीता उर्फ सोमवती का प्रेम प्रसंग उसके भांजे प्रमोद पुत्र बादल सिंह निवासी खुडनाखार के साथ बीते दो वर्ष से चल रहा था। मामी के प्रेम में मामा जगदीश बाधा बन रहे थे, जिसके बाद मामी के प्रेम में पागलपन की सारी हद पार करने की योजना बनाई।

पुलिस के अनुसार आरोपी भांजे प्रमोद ने अपने साथ मृतक के गांव के ही रामप्रकाश पुत्र वेदराम को भी शामिल कर लिया। रामप्रकाश के 10 हजार रुपये जगदीश नहीं दे रहा था, जिससे वह भी उसकी योजना का हिस्सा बना। दोनों ने जगदीश के मौत की पटकथा लिख डाली। प्यार और पागलपन के इस भूत ने भांजे को हैवान बना दिया और उसने अपने साथी रामप्रकाश के साथ मिलकर जगदीश की सिर सरिया और डंडे से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने घटना का पूरा खुलासा किया।

Recommended