यहां बाबूओं के भरोसे चल रहा कार्यालय, लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी भत्ते के लिए बढ़े आवेदन
  • 4 years ago
ओम टेलर/जोधपुर. घड़ी में शाम के करीब साढ़े चार बज रहे थे। भदवासिया क्षेत्र स्थित कार्यालय सहायक निदेशक उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय पहुंचे तो कुछ कार्मिक ग्रुप में बैठे बातें कर रहे थे। अंदर गए तो सहायक निदेशक के कमरे की कुर्सी खाली नजर आई। पूछने पर बताया कि सहायक निदेशक के पास पाली का भी अतिरिक्त चार्ज है इसलिए पाली गए हुए है। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए विभाग की क्या योजना हैं इसको लेकर उन्होंने बताया कि रोजगार मेला आयोजित करवाते है। इस बार कोरोना के कारण मेला आयोजित करवाने में दिक्कत आ रही है। अक्टूबर तक स्थिति सुधरी तो बेरोजगारों के लिए मेला आयोजित करवाया जाएगा।
Recommended