एक बार फिर एक साथ Pawan Singh-Rani Chatterjee की जोड़ी

  • 4 years ago
भोजपुरी फिल्मो में सुपरहिट जोड़ी रह चुकी पवन सिंह और रानी चटर्जी की जोड़ी एक बार फिर दर्शको के बिच आ रही है.रानी चटर्जी और पवन सिंह सावन के मौके पर बोल बम सॉन्ग के जरिये के साथ वापसी कर रहे है.इस जोड़ी ने फिल्मो में अपने अभिनय और डांस को लेकर काफी सुर्खिया बटोरी है.कुछ वजहों से यह दोनों कलाकारों ने एक साथ काम नहीं किया लेकिन फिर से एक साथ नजर जल्द आएँगे.

Recommended