कांधला सरकारी अस्पताल का नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

  • 4 years ago
शामली के कांंधला में गुरुवार को कस्बे के राजकीय अस्पताल में जनपद के नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय अस्पताल पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। गुरुवार को जनपद के नोडल अधिकारी आरपी सिंह ने अपनी टीम के साथ कस्बे के राजकीय अस्पताल में पहुंचकर निरीक्षण किया इस दौरान नोडल अधिकारी ने जच्चा-बच्चा वार्ड शौचालय अस्पताल परिसर हेल्प डेस्क औषधि निरीक्षण इमरजेंसी वार्ड आदि जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने अस्पताल में साफ सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय अस्पताल के चिकित्सक के साथ मीटिंग कर सर्विलेंस टीम का गठन किया गया, जो कि नगर व क्षेत्र में 98 टीमों का गठन किया गया टीम में पांच पांच सदस्यों के साथ सुपरवाइजर टीम में शामिल होंगे जो घर-घर जाकर कोरोनावायरस के खौफ से जो मरीज बुखार सहित आदि मरीजों से पीड़ित हैं और घर से निकलने में संकोच कर रहे हैं। उनको टीम जाकर जागरूक करेगी साथ ही टीम घर-घर जाकर जिसमें कोरोना के लक्षण होंगे उनकी सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजेगी। नोडल अधिकारी ने हेल्प डेस्क को कमरे से बाहर ग्राउंड में रखने के निर्देश दिए वह अस्पताल में आने वाले मरीजों को सैनिटाइजर मास्क प्रयोग करने की भी सलाह देने की निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ शामली की ओर रवाना हो गए जिसके बाद अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली इस मौके पर मुख्य चिकित्सक डॉ बिजेंद्र सिंह डॉक्टर तोहिद अली डॉक्टर तिलक सिंह डॉक्टर नरेश शर्मा हाजी अनीस आदि मौजूद रहे।

Recommended