China के खिलाफ America का बयान,Donald Trump जल्द लेंगे बड़ा एक्शन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The US has been consistently making rhetoric against China on the Corona virus issue ... Now US President Donald Trump has said that soon his administration can take any action against China. It has been told from the White House that it is not yet clear what action will be taken by the President. Significantly, after the outbreak of Corona from the city of Wuhan in China, there have been growing tensions between the US and China. US President Donald Trump is constantly questioning China about the virus.

कोरोना वायरस मुद्दे पर अमेरिका लगातार चीन के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है...अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि जल्‍द ही उनका प्रशासन चीन के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकता है। व्‍हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि अभी तक ये बात स्‍पष्‍ट नहीं है कि राष्‍ट्रपति की तरफ से क्‍या कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से कोरोना फैलने के बाद से ही अमेरिका और चीन के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वायरस को लेकर लगातार चीन पर सवाल उठा रहे हैं.

#AmericaChina #DonaldTrump

Recommended