कैसे हुआ 50 हजार के इनामी प्रवीण दुबे उर्फ बउआ का एनकाउंटर, जानिए पुलिस की जुबानी

  • 4 years ago
bahua-dubey-who-was-present-with-vikas-dubey-during-kanpur-encounter-killed-in-an-encounter-

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गुरुवार को बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश प्रवीण दुबे उर्फ बउआ ढेर हो गया। जबकि उसके तीन साथी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। खास बात यह है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भी पता नहीं था कि बदमाश विकास दुबे का करीबी है और 2 जुलाई की रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था। बाद में शिनाख्त होने पर पता चला कि प्रवीण दुबे कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का करीबी है। इस पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

Recommended