एंबुलेंस के अभाव में मरीज़ की चलती हुई सांस रुकी, राज्य के VVIP जिले का ये हाल
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के वीवीआईपी जिले अमेठी में बुधवार को एक युवक की एंबुलेंस के अभाव में मौत हो गई। युवक की मौत ने स्वास्थ्य प्रशासन के सिस्टम की पोल खोलकर रख दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे के पास का है। यहां आज एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी। स्थानीय पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन सूचना के आधे घंटे के बाद भी 108 एंबुलेंस नही आ सकी। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए बैट्री रिक्शा से युवक को सीएचसी अमेठी पहुंचाया। जहां इमरजेंसी के डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वैसे अगर समय रहते एंबुलेंस मुहैया हो जाती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। मृत युवक की पहचान मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सराय खेमा गांव निवासी के रुप में हुई है।
Recommended