बिहार बॉर्डर पर ऑटोमेटिक हथियारों के साथ चप्पे- चप्पे पर पुलिस
  • 4 years ago
खबर यूपी के चंदौली से है ...........2/3 जुलाई की रात कानपुर देहात में हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांटेड मुख्य आरोपी विकास दुबे उसकी पत्नी और अन्य साथियों की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस सहित एसटीएफ जी जान से जुटी हुई है | इस क्रम में एसटीएफ के इनपुट मिलने के बाद चंदौली पुलिस भी हाई अलर्ट पर है | चंदौली जनपद बिहार की सीमा से सटा हुआ है | इस कारण बिहार से सटे इलाकों में चंदौली पुलिस काफी मुस्तैद है और बिहार जाने वाली वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है | इस क्रम में यूपी बिहार सीमा पर सैयदराजा कोतवाली के नौबतपुर में सैयदराजा कोतवाली पुलिस लगातार चेकिंग अभियान में जुटी हुई है | स्वचालित हथियारों से लैस पुलिस के जवान 24 घंटे बिहार जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है | इसके लिए एक अस्थाई पुलिस चौकी की स्थापना पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा नौबतपुर में कर दी गई है | यही नहीं आरोपी विकास दुबे उसकी पत्नी और अन्य वांछितों के पोस्टर यूपी-बिहार सीमा पर चिपकाए गए हैं | साथ ही सीमा से सटे इलाकों में लोगों में बांट भी जा रहे हैं | ताकि किसी को कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस कार्रवाई कर सकें | पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है नौबतपुर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | ताकि आरोपी विकास दुबे उससे जुड़ा कोई भी वांछित चंदौली होकर बिहार में दाखिल न हो सके |
Recommended