विधिक प्रक्रिया के बाद भेरुखेड़ा ग्राम आबादी में होगा: तहसीलदार

  • 4 years ago
शाजापुर के भेरू खेड़ा गांव को ग्राम आबादी में करके उसका विकास करेंगे। यह कहना था शाजापुर के तहसीलदार सत्येंद्र सिंह बेरवा का। उन्होंने कहा कि यह गांव सेवा भूमि की जमीन पर बसा हुआ है। विधिक प्रक्रिया करने के बाद इसे ग्राम आबादी में कर लेंगे, जिसके बाद इस गांव में विकास हो सकेगा। 

Recommended