बेटियां फाउंडेशन ने पौधारोपण कर लिया वृक्ष संरक्षण का संकल्प

  • 4 years ago
बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कानपुर जिला अध्यक्ष रितिका गुप्ता जी के संयोजन में किया गया। आपको बताते चलें की बेटियां फाउंडेशन प्रति वर्ष पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित करती है। इस वर्ष भी बेटियां फाउंडेशन ने साप्ताहिक पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें बेटियां फाउंडेशन अलग-अलग स्थानों पर पौधे रोपित कर उन्हें संकल्पित रखने का भी पूर्ण प्रयास करेगी। बेटियां फाउंडेशन की कानपुर जिला अध्यक्ष रितिका गुप्ता ने बताया कि इस साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में वह अपने सहयोगियों के साथ 70 पौधों को रोपित करने का कार्य करेंगी व उनका संरक्षण भी करेंगी उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और हम सभी को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही साथ अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अपने घर में बेटे या बेटी के जन्म के शुभ अवसर पर भी एक वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए, क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन में हरियाली लाते हैं। इसीलिए सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से बेटियां फाउंडेशन कानपुर की जिलाअध्यक्ष रितिका गुप्ता, विनिता गुप्ता,अथर्व गुप्ता, अंशिका गुप्ता, कृतिका गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Recommended